असुरक्षा की भावना दूर कराये प्रशासन : कर्मचारी संघ

प्रतिनिधि, दुमकाझारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा की बैठक खुटाबांध में अध्यक्ष प्राणमोहन मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. जिसमें महासंघ के जिला सचिव शशि शेखर अंबष्ट ने कहा कि निर्वाचन आयोग तथा जिला प्रशासन को इस क्षेत्र के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की समुचित संख्या में प्रतिनियुक्ति करायी जानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2014 11:03 PM

प्रतिनिधि, दुमकाझारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा की बैठक खुटाबांध में अध्यक्ष प्राणमोहन मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. जिसमें महासंघ के जिला सचिव शशि शेखर अंबष्ट ने कहा कि निर्वाचन आयोग तथा जिला प्रशासन को इस क्षेत्र के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की समुचित संख्या में प्रतिनियुक्ति करायी जानी चाहिए, ताकि चुनाव कार्य संपन्न कराने में महती भूमिका निभाने वाले कर्मियों में किसी तरह की असुरक्षा की भावना न रहे तथा गत लोकसभा चुनाव की तरह किसी भी प्रकार की नक्सली वारदात की पुनरावृत्ति न हो. श्री अंबष्ठ ने कहा कि पिछली घटना से कर्मचारियों में भय, असंतोष एवं असुरक्षा की भावना है.लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान कार्य में लगाये गये कर्मियों में इस बात को लेकर क्षोभ है कि अपर्याप्त राशि का भुगतान किया गया, जिसमें कठिन परिवेश को मद्देनजर रखते हुए राशि का भुगतान कराने की मांग रखी गयी. बैठक में महिला पर्यवेक्षिकाओं ने एसीपी-एमएसीपी में लगाये गये शर्त को हटा कर आर्थिक लाभ की गारंटी पर भी विचार किया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने मई से लंबित वेतन भुगतान पर क्षोभ जताया गया. मौके पर राजीव नयन तिवारी, सुप्रेम गोप, माधव सिंह, उषा रानी, रेखा रानी, चंद्रमा पाल, ओझा प्रकाश चौबे, राजेंद्र पांडेय, शत्रुघन देव, तपन ठाकुर, सुभाष सिंह, श्यामा देवी यादव, अनुज कुमार, अखिलेश, विजेंद्र यादव, पंकज सिंह, बलराम सिंह, सुसन्ना हेंब्रम, सोनामुनी मुर्मू, सुनील सिन्हा आदि उपस्थित थे. ——————-फोटोकर्मचारी महासंघ—————-

Next Article

Exit mobile version