बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा अर्पणा मेटरनीटी एवं सर्जिकल सेंटर

दुमका कोर्ट. शहर में अर्पणा मेटरनिटी एवं सर्जिकल सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन नंबर लिये चलाया जा रहा है. डॉ विजय कुमार ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन भेजा गया है. यह मामला उस समय उठा जब मधुबन पथराकुंडी के सबीना वीवी की मौत पर उसके परिजनों ने हंगामा किया. जानकारी के मुताबिक सेंटर में मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2014 11:03 PM

दुमका कोर्ट. शहर में अर्पणा मेटरनिटी एवं सर्जिकल सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन नंबर लिये चलाया जा रहा है. डॉ विजय कुमार ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन भेजा गया है. यह मामला उस समय उठा जब मधुबन पथराकुंडी के सबीना वीवी की मौत पर उसके परिजनों ने हंगामा किया. जानकारी के मुताबिक सेंटर में मंगलवार को सवीना वीवी को भरती कराया गया था. डॉ विजय कुमार और डॉ वीणा कुमारी द्वारा सवीना का डिलेवरी कराया गया था. दो बच्चे को जन्म देने के दो दिन बाद उसकी हालत खराब होने लगी तो बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. भागलपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी. शव को लेकर परिजन क्लिनिक पहुंच कर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को संभाल ली. समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version