कंप्यूटर मुखिया के घर की शोभा
पंचायत भवनों में नहीं है कंप्यूटर व जेनरेटरदुमका : पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सरकारी स्तर पर फंड तो उपलब्ध कराये जाते रहे हैं, लेकिन उसका उपयोग किस तरीके से हो रहा है, उसकी मॉनीटरिंग नहीं हो रही है. पंचायत सचिवालय में आधारभूत संरचनाओं के लिए राशि उपलब्ध करायी गयी थी. कंप्यूटर, […]
पंचायत भवनों में नहीं है कंप्यूटर व जेनरेटर
दुमका : पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सरकारी स्तर पर फंड तो उपलब्ध कराये जाते रहे हैं, लेकिन उसका उपयोग किस तरीके से हो रहा है, उसकी मॉनीटरिंग नहीं हो रही है. पंचायत सचिवालय में आधारभूत संरचनाओं के लिए राशि उपलब्ध करायी गयी थी.
कंप्यूटर, जनरेटर, टेबल-कुर्सी आदि की खरीद अधिकांश पंचायतों में कर ली गयी. मजे की बात उन पंचायतों में भी कंप्यूटर-जनरेटर और उपस्कर खरीद लिए गये, जहां पंचायत भवन भी नही है. मुखिया जी अपने घर से ही पंचायत सचिवालय चलाते हैं. घर पर ही बैठक करते हैं. कंप्यूटर -जनरेटर भी उनके घर की ही शोभा बढ़ा रहा है.
– आनंद जायसवाल –