ओके::: अखड़ा ने माहमोड़े व काराम पूजा मनायी
प्रतिनिधि, दुमकादिसोम मरांग बुरू युग जाहेर अखड़ा व लेटो गांव के ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से माहमोड़े व काराम पूजा मनायी. इस पूजा में बलि देकर खिचड़ी के रूप में प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर सूरय टुडू, सुनील टुडू, मिसिल मरांडी, धोना मरांडी, विनय टुडू, अल्बेनुस किस्कू, प्रधान टुडू, संतोसिनी मरांडी, शिला मरांडी, […]
प्रतिनिधि, दुमकादिसोम मरांग बुरू युग जाहेर अखड़ा व लेटो गांव के ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से माहमोड़े व काराम पूजा मनायी. इस पूजा में बलि देकर खिचड़ी के रूप में प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर सूरय टुडू, सुनील टुडू, मिसिल मरांडी, धोना मरांडी, विनय टुडू, अल्बेनुस किस्कू, प्रधान टुडू, संतोसिनी मरांडी, शिला मरांडी, मालोती हांसदा, मकु किस्कू , मकलू कि स्कू, मुनी हांसदा आदि थे.