ओके:: कादरमारा में लगा रास मेला

प्रतिनिधि, काठीकुंडप्रखंड के कादरमारा गांव में लगातार 26वें साल रास मेला का आयोजन किया गया. मेले की शुरुआत अध्यक्ष दारोगा मुर्मू, सचिव माणिक सोरेन, महासचिव राफेल हांसदा व ग्राम प्रधान सरोज मरांडी के प्रयासों से की गयी. वहीं जी वाय नवाडीह कादरमारा क्लब की ओर से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फाइनल मुकाबले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2014 11:03 PM

प्रतिनिधि, काठीकुंडप्रखंड के कादरमारा गांव में लगातार 26वें साल रास मेला का आयोजन किया गया. मेले की शुरुआत अध्यक्ष दारोगा मुर्मू, सचिव माणिक सोरेन, महासचिव राफेल हांसदा व ग्राम प्रधान सरोज मरांडी के प्रयासों से की गयी. वहीं जी वाय नवाडीह कादरमारा क्लब की ओर से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फाइनल मुकाबले में अंबा की टीम ने रामपुर की टीम को पेनाल्टी में एक गोल से पराजित किया. प्रथम स्थान के लिए अंबा को पांच हजार, दूसरे स्थान के लिए रामपुर को 4000 व तीसरे व चौथे स्थान पर आने वाली टीम को दो दो हजार रुपये दिये गये. मौके पर जोन सोरेन, पार्थो मंडल, स्टीफन मरांडी, रोबिन लाहा, माणिक सोरेन आदि थे.—————–फोटो9 डीएमके काठीकुंडकादरमारा गांव में रासमेला में बनी प्रतिमा

Next Article

Exit mobile version