अलकतरा चोरी करने वाले अंतरप्रातीय गिरोह का परदाफाश

प्रतिनिधि, दुमका कोर्ट- चार धराये, स्कार्पियो और 1.06 लाख रुपये नगद बरामद- आसनसोल से 49 ट्रक अलकतरा भी बरामदबिहार के सुल्तानगंज, नालंदा व जमुई, पश्चिम बंगाल के सैतियां, झारखंड के गिरिडीह, कोडरमा, दुमका, चितरा जैसे इलाकों में सड़क निर्माण कराने वाली संवेदक कंपनियों के साइट व हॉट मिक्स प्लांट पर डाका डालकर लाखों रुपये के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:04 PM

प्रतिनिधि, दुमका कोर्ट- चार धराये, स्कार्पियो और 1.06 लाख रुपये नगद बरामद- आसनसोल से 49 ट्रक अलकतरा भी बरामदबिहार के सुल्तानगंज, नालंदा व जमुई, पश्चिम बंगाल के सैतियां, झारखंड के गिरिडीह, कोडरमा, दुमका, चितरा जैसे इलाकों में सड़क निर्माण कराने वाली संवेदक कंपनियों के साइट व हॉट मिक्स प्लांट पर डाका डालकर लाखों रुपये के अलकतरा लूट ले जाने वाले गिरोह का परदाफाश दुमका जिले की पुलिस ने कि या है. एसपी अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि शिकारीपाड़ा तथा दुमका नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर इस गिरोह को धर दबोचा है. पुलिस ने जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है, उसमें गिरिडीह जिले के लूपायडीह का नुनमनी साह, उसी जिले के नगर थाना क्षेत्र के लालकृष्ण दास और देवघर के सोनारायठाढ़ी के पप्पू मंडल शामिल हैं. यह तीनों एक स्कार्पियो में सवार थे और किसी बड़ी लूट को अंजाम देने की फिराक में थे. तलाशी में इनके पास से मोबाइल तथा लालकृष्ण सहाय के पास से एक लाख दो हजार रुपये व पप्पू मंडल के पास से चार हजार आठ सौ रुपये नगद बरामद किया है. लालकृष्ण सहाय के बयान पर पश्चिम बंगाल के आसनसोल के जियाउल हक को उसके घर से गिरफ्तार करते हुए 49 ट्रक अलकतरा भी बरामद कर लिया गया है.——————–फोटोक्राइम-1——————–

Next Article

Exit mobile version