भामस का प्रतिनिधि मंडल मिला उपश्रमायुक्त से

प्रतिनिधि,दुमकाभारतीय मजदूर संघ का एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को जिलाध्यक्ष शिवशंकर गुप्ता के नेतृत्व में उप- श्रमायुक्त से मिले और मजदूरों की समस्याओं को रखा. श्री गुप्ता ने उप-श्रमायुक्त को श्रम कार्यालय में बिचौलियों की मनमानी, बढ़ते वर्चस्व, बरती जा रही अनियमितता, मजदूरों को वाजिब लाभ नहीं दिये जाने जैसी समस्याओं को रखी. श्रमिकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:05 PM

प्रतिनिधि,दुमकाभारतीय मजदूर संघ का एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को जिलाध्यक्ष शिवशंकर गुप्ता के नेतृत्व में उप- श्रमायुक्त से मिले और मजदूरों की समस्याओं को रखा. श्री गुप्ता ने उप-श्रमायुक्त को श्रम कार्यालय में बिचौलियों की मनमानी, बढ़ते वर्चस्व, बरती जा रही अनियमितता, मजदूरों को वाजिब लाभ नहीं दिये जाने जैसी समस्याओं को रखी. श्रमिकों के पंजीयन में सत्यापन व योग्यता की जांच उपरांत ही मजदूरों का पंजीयन सुनिश्चित हो. श्री गुप्ता ने कहा कि कार्यालय के कर्मचारी व बिचौलियों के मिली भगत से सरकारी लाभ अयोग्य व्यक्ति को मिल रहा है. जिसकी पूर्ण रूप से जांच होनी चाहिए और मजदूरों के विभिन्न योजनाओं में पारदर्शिता लायी जानी चाहिए. प्रतिनिधि मंडल में कार्यकारी अध्यक्ष किंकर शर्मा, महामंत्री विनोद राउत, उपाध्यक्ष अब्दुतलाह अंसारी, जागेश्वर लायक, झंटू ततवा, लीला देवी आदि उपस्थित थे……………………………फोटो 10 डीएमके -बीएमएस उपश्रमायुक्त से वार्ता करने पहुंचा प्रतिनिधिमंडल.

Next Article

Exit mobile version