जनता बहुरूपियों से रहे सावधान: डा लुईस

प्रतिनिधि,दुमकाभारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी डा लुईस मरांडी ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत मसलिया प्रखंड के तिलाबाद, आमगाछी, कुषबेदिया एवं धोबना गांव का दौरा किया. डा मरंाडी ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही राज्य को नया स्वरूप दिया जायेगा. जिसमें अहम् भूमिका मतदातओं की होगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:05 PM

प्रतिनिधि,दुमकाभारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी डा लुईस मरांडी ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत मसलिया प्रखंड के तिलाबाद, आमगाछी, कुषबेदिया एवं धोबना गांव का दौरा किया. डा मरंाडी ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही राज्य को नया स्वरूप दिया जायेगा. जिसमें अहम् भूमिका मतदातओं की होगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को ऐसे बहरूपिये से सावधान रहना चाहिये. जो सिर्फ वोट की राजनीति करते है. उन्होने कहा कि जनता राज्य का विकास चाहती है तो बदलाव के लिए आगे आये. मौके पर सैंकड़ों की संख्या में दूसरे दलों के कार्यकर्ताओं ने डा मरांडी के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की .वहीं जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा प्रत्याशी डा मराण्डी आमगाछी पंचायत के सम्मेलन में भी शिरकत की . सम्मेलन में शिकारपुर, आमगाछी, भंगाहीड़, धोबना एवं निझोर गांव के सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. मौके राम बास्की, नुरूल राय, राजु सिंह, धीरेन साधु ,प्रभारी राम प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष मुकेष अग्रवाल, जवाहर मिश्रा, सुभाश दास एवं किरिटि भुषण नंदी ,दुलाल मंडल, गोपाल मंडल,विपिन मंडल, नुरू हांसदा, राम बास्की, सुरेष बास्की, धीरेन राय, नकुल राय समेत सैंकड़ों सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे……………………………….फोटो10 डीएमके बीजेपीकार्यकर्ताओं को संबोधित करते भाजपा प्रत्याशी डा लुईस मरांडी

Next Article

Exit mobile version