चुनाव// गीत-नृत्य के माध्यम से किया गया मतदाताओं को जागरूक
संवाददाता, दुमकाजिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मंगलवार को मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से कला जत्थाआंे ने गीत नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को विधान सभा आम चुनाव 2014 में भागीदारी निभाने एवं निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया. संताली लोक नृत्य मंडली ने गोपीकांदर प्रखंड […]
संवाददाता, दुमकाजिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मंगलवार को मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से कला जत्थाआंे ने गीत नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को विधान सभा आम चुनाव 2014 में भागीदारी निभाने एवं निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया. संताली लोक नृत्य मंडली ने गोपीकांदर प्रखंड के दुर्गापुर एवं खैरबनी, सिदो कान्हु संताली सांस्कृतिक केंद्र सालताला ने शिकारीपाड़ा प्रखंड के चितरागडि़या एवं सरसडंगाल, संताली सांस्कृतिक मंडली दुमका ने जरमुंडी प्रखंड के कोरडीहा एवं बाघमारा, प्रयास फाउंडेशन ने रामगढ़ प्रखंड के केचुआ एवं कड़विंधा में कार्यक्रम संपन्न किया. साथ ही जनसंपर्क विभाग के विभागीय प्रचार वाहन से जरमुंडी प्रखंड के सहारा हटिया, बांदोडीह हटिया, रायकिनारी हटिया में व्यापक प्रचार प्रसार किया गया. ग्रामीण क्षेत्र मंे सिंहनी, दोदिया, बांदो, योगिया, ताराबांध, जोरका, बरगो, बनवारा, बांदोडीह, पहाड़ पुर, चोरखेद्दा, चारोडीह, घोरटोपी, बासुकिनाथ, बेगनथरा, गोजंबा, अमरपुर, बारापलासी, नोनीहाट इत्यादि गांवों में भी मतदाता जागरूकता संबंधी प्रचार-प्रसार किया गया.——————फोटो11-डीएमके-मतदाता जागरुकता.