ग्रेजुएट इंपलोयबिलिटि टेस्ट 16 को

दुमका. एनआइआइटी द्वारा ग्रेजुएट इंपलोयबिलिटि टेस्ट (गेट) का आयोजन 16 नवंबर को किया जायेगा. इस टेस्ट में किसी भी संकाय से ग्रेजूएशन कर रहे तथा ग्रेजूएट छात्र-छात्राएं शामिल हो सकेंगे. परीक्षा के माध्यम से युवा अपने फंक्शनल एबिलिटी आदि के बारे में जान पायेंगे तथा खुद को पूरे देश के युवाओं के साथ जांच पायेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:06 PM

दुमका. एनआइआइटी द्वारा ग्रेजुएट इंपलोयबिलिटि टेस्ट (गेट) का आयोजन 16 नवंबर को किया जायेगा. इस टेस्ट में किसी भी संकाय से ग्रेजूएशन कर रहे तथा ग्रेजूएट छात्र-छात्राएं शामिल हो सकेंगे. परीक्षा के माध्यम से युवा अपने फंक्शनल एबिलिटी आदि के बारे में जान पायेंगे तथा खुद को पूरे देश के युवाओं के साथ जांच पायेंगे. इस टेस्ट में मुख्य रूप से न्युम्रिकल, लॉजिकल रिजनिंग, प्रोब्लम साल्विंग, टीम वर्क, रिजल्ट ओरियेंटेशन एवं इंगलिश कांर्पिहेंशन के प्रश्न पूछे जायेंगे. यह जानकारी दुमका के सेंटर इंचार्ज अशोक कुमार ने दी. इसके लिए 15 नवंबर तक आवेदन ऑनलाइन या केंद्र में भरा जा सकेगा.