चोरी की 18 बाइक जब्त, पाकुड़ के दो युवक गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर जामा थाना क्षेत्र के मुंडमाला के पास हुई छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 11:11 PM

बुलेट से घूम रहे थे दोनों, पुलिस ने कागजात मांगे तो भागने लगे ओवरटेक कर पुलिस ने रोका तो कबूला की बुलेट चाेरी की है दुमका. दुमका जिले की पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से 2021-23 के बीच चोरी हुए बुलेट समेत डेढ़ दर्जन मोटरसाइकिलें बरामद करने में सफलता पायी है. मोटरसाइकिल की चोरी करने व उसकी बिक्री करने में संलिप्त रहे पाकुड़ जिले के दो युवकों को धर दबोचने में सफलता पायी है. एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम प्रवीर कुमार पाल उर्फ प्रवीण पिता जयदेव पाल, साकिन मोगलाबांध पाकुड़िया व आजाद अंसारी पिता स्व जलाल मियां, साकिन राजापोखर थाना पाकुड़िया है. एसपी ने बताया कि दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक चोरी करनेवाले गिरोह के अपराधी बुलेट से घूम रहे हैं. ऐसे में छापेमारी दल ने जामा थाना क्षेत्र के मुंडमाला के पास मयुराक्षी नदी के पुल के पास पुलिस ने ऐसी संदिग्ध बाइक पर दो युवकों को जाते देखा तो रोकने का प्रयास किया. पुलिस को देखते ही बुलेट चला रहा शख्स और तेज गति से सिलांदा की ओर भागने लगा. पुलिस ने ओवरटेक कर उन्हें रोका. दोनों से बुलेट के दस्तावेज की मांग की गयी, तो वे कागज नहीं दिखा सके. पूछताछ के बाद लकड़ापहाड़ी के पास से जुलाई 2023 में उक्त बुलेट की चोरी करने की बात कबूल कर ली. इसके अलावा इन्होंने नवंबर 2023 में टोंगरा थाना क्षेत्र से हीरो मोटरसाइकिल, अक्तूबर 2023 में हंसडीहा रेलवे स्टेशन से अपाची मोटरसाइकिल, जुलाई 2023 में सदर अस्पताल दुमका के पास से एचएफ डीलक्स, जनवरी 2023 में जरमुंडी से स्प्लेंडर प्लस, मार्च 2023 में जरमुंडी क्षेत्र से अपाची मोटरसाइकिल, फरवरी 2023 में मुफस्सिल थाना क्षेत्र से एक पल्सर 125 सीसी की मोटरसाइकिल, मार्च 2023 में रामगढ़ थाना क्षेत्र से एचएफ डीलक्स, अक्तूबर 2021 में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से काला रंग की ग्लैमर मोटरसाइकिल एवं दुमका जिले के कई अन्य जगह से मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की चोरी की. मोटरसाइकिल चुराने, चोरी की मोटरसाइकिल रखने व उपयोग करने तथा बेचने की भी बातें इन्होंने स्वीकार की. दोनों अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर और निशानदेही पर कुल 18 मोटरसाइकिल बरामद की गयी. जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने इन दोनों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर ली है. न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. एसपी ने बताया कि पुलिस की छापेमारी टीम में जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार, एएसआइ वीरेंद्र कुमार, आरक्षी अमित कुमार, पुरुषोत्तम कुमार यादव, राजेश उरांव, अमित कुमार पांडेय व मंजित किस्कू शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version