नोनीहाट. बाल दिवस के शुभ अवसर पर आगनबाड़ी नर्सरी स्कूल नया बाजार में चाचा नेहरू के जन्म दिवस पर आंगनबाड़ी सेविका मीरा भगत एवं सहायिका सुमित्रा देवी ने आंगनबाड़ी केन्द्र में केक काटे और बच्चों में मिठाइयां बांटी. मौके पर सेविका सुषमा रानी सहायिका खैरून बीबी एवं अध्यक्ष नेमुन बीबी उपस्थित थीं. वहीं आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल बेलटिकरी में में चाचा नेहरू की जयंती मनायी गयी.————–फोटो-नोनीहाट————————-बाल दिवस पर सफाई अभियाननोनीहाट: बाल दिवस के शुभ अवसर पर शिशु विकास विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने शिशु विकास विद्यालय से लेकर पूरे नोनीहाट के मुख्य बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रचार्य ब्रम्हानन्द सेन, नागर कुमार विष्णु, दिनेष लो, दिलीप कुमार मोदक, जुली कुमारी, आदि षिक्षकों और स्कूल के बच्चे भी इस कार्यक्रम में शामिल थे.————-फोटो – नोनीहाट————-ब्रॉडव्यू में क्वीज प्रतियोगिता संपन्ननोनीहाट: बाल दिवस के अवसर पर ब्रॉडव्यू मिशन वृन्दावन नोनीहाट में विभिन्न प्रकार के खेल कुद का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के सफल संपादन में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़ का भाग लिया जिसमें ग्राम के रतन चालक का सर्वाधिक सहयोग रहा. विद्यालय के उप प्रचार्य विभाष झा एवं सभी शिक्षकों की उपस्थिति में छात्र छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. —————फोटो -नोनीहाट
BREAKING NEWS
चाचा नेहरू के जन्मदिन पर काटा केक
नोनीहाट. बाल दिवस के शुभ अवसर पर आगनबाड़ी नर्सरी स्कूल नया बाजार में चाचा नेहरू के जन्म दिवस पर आंगनबाड़ी सेविका मीरा भगत एवं सहायिका सुमित्रा देवी ने आंगनबाड़ी केन्द्र में केक काटे और बच्चों में मिठाइयां बांटी. मौके पर सेविका सुषमा रानी सहायिका खैरून बीबी एवं अध्यक्ष नेमुन बीबी उपस्थित थीं. वहीं आंगनबाड़ी नर्सरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement