संताल के छह जिलों में 10 माह में दुष्कर्म के 181 मामले किए गए हैं दर्ज
देवघर जिले में 10 माह में 38 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हुए हैं. वहीं गोड्डा जिले में भी 36 मामले दर्ज हुए हैं. इसके अलावा साहिबगंज जिले में 35, पाकुड़ जिले में 30, उपराजधानी दुमका में 25 व जामताड़ा जिले में साल 2023 के अक्तूबर माह तक 17 मामले दुष्कर्म के दर्ज हुए हैं.
संथाल परगना में महिलाओं के खिलाफ बलात्कार के मामले कम नहीं हुए हैं. हालांकि साल 2022 की तुलना में 2023 में रेप के मामलों में थोड़ी-सी कमी जरूर आयी है. पर जिलों की स्थिति अब भी बेहतर नहीं है. साल 2022 में संथाल परगना के छह जिलों के विभिन्न थानों में दुष्कर्म के 305 मामले दर्ज किए गए. वहीं साल 2023 में अक्तूबर माह तक 181 मामले दर्ज किए गए हैं. साल 2022 के अक्तूबर माह तक की अगर हम बात करें तो 10 माह में 262 मामले दर्ज किए गए थे. साल 2023 के जनवरी माह में 14 मामले दुष्कर्म के दर्ज किए गए. वहीं फरवरी माह में 18, मार्च में 15, अप्रैल में 13, मई में 22, जून में 18, जुलाई में 21, अगस्त में 23, सितंबर में 20 व अक्टूबर माह में 17 मामले संथाल परगना के विभिन्न थानों में दर्ज किए गए हैं. यह आंकड़े पुलिस विभाग की वेबसाइट से लिए गए है. आंकड़े महिलाओं के प्रति हिंसा को उजागर करते हैं. जिलों की अगर हम बात करें तो साल 2023 के अक्तूबर माह तक सबसे अधिक दुष्कर्म के मामले देवघर जिले में दर्ज किए गए हैं. देवघर जिले में 10 माह में 38 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हुए हैं. वहीं गोड्डा जिले में भी 36 मामले रेप के दर्ज हुए हैं. इसके अलावा साहिबगंज जिले में 35, पाकुड़ जिले में 30, उपराजधानी दुमका में 25 व जामताड़ा जिले में साल 2023 के अक्तूबर माह तक 17 मामले दुष्कर्म के दर्ज हुए हैं.
जिलेवार थानों में दर्ज दुष्कर्म के मामले
जिला 2023 (अक्टूबर तक) 2022 (दिसंबर तक)
दुमका 25 37
गोड्डा 36 73
जामताड़ा 17 28
देवघर 38 55
साहिबगंज 35 47
पाकुड़ 30 65
Also Read: दुमका : ग्रामीणों ने कोल ब्लॉक व कोल साइडिंग के विरोध में किया प्रदर्शन