ओके :::: मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित
प्रतिनिधि,दलाही मसलिया प्रखंड क्षेत्र के मॉडल लोक शिक्षा केंद्र रांगा में रविवार को मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया़ मुखिया चितामुनी हांसदा, प्रखंड साक्षरता प्रबंधक नरायण चंद्र महतो एवं परमेश्वर मुर्मू थे. शिविर में पंचायत क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविका, वार्ड सदस्य, जल सहिया, सहिया सहित ग्रामीणों ने हिस्सा लिया़ लोक शिक्षा केंद्र के प्रेरक […]
प्रतिनिधि,दलाही मसलिया प्रखंड क्षेत्र के मॉडल लोक शिक्षा केंद्र रांगा में रविवार को मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया़ मुखिया चितामुनी हांसदा, प्रखंड साक्षरता प्रबंधक नरायण चंद्र महतो एवं परमेश्वर मुर्मू थे. शिविर में पंचायत क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविका, वार्ड सदस्य, जल सहिया, सहिया सहित ग्रामीणों ने हिस्सा लिया़ लोक शिक्षा केंद्र के प्रेरक ने मतदाता जगरूकता पर प्रकाश डाला़ प्रखंड साक्षरता प्रबंधक श्री महतो ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसके तहत सही जनप्रतिनिधि चुनने का मौका मिलता है़ अंत में सभी को मतदाता शपथ पत्र का पढ़ाया गया़ मौके पर सेविका सरिता देवी, जबा देवी, अंजु राय, सरला किस्कू, जलसहिया सवित्री मुर्मू, भारती देवी, रिता देवी, रंजना पांडे, रिना देवी आदि थे.—————–फोटो-दलाही-मतदाता जागरुकता—————–अगलगी से एक घर जलकर खाकदलाही . मसलिया अंचल अंतर्गत पलासी गांव के चिताही टोला में एक घर में आग लग जाने से हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी़ पीडि़त परिवार के मुखिया भूखन पंडित ने बताया कि घर के पीछे राख फेका हुआ था़ जिसे ठीक से बुझाया नहीं गया था़ बगल में जलावन के लिये सूखी लकड़ी में आग लग गयी. आग धीरे धीरे पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया़ ——————–फोटो-दलाही-आग