दो तस्वीर के साथ लीड// वषार्ें से बदहाल है हंसडीहा रामगढ सडक// 22 किमी की इस दूरी को तय करने में बसों को लग जाता है डेढ़ घंटा
– हालत ऐसी की कहीं कहीं एक -दो फीट भी चौड़ी सड़क नहीं दिखती- एक से दो फीट तक गहरा गड्डा, आये दिन बाइक सवार होते हैं हादसे के शिकार- दो प्रखंडों को जोड़ने वाला दुमका जिला का है यह एक महत्वपूर्ण सड़क – अब तक इस पथ की बदहाली दूर करने के लिए नहीं […]
– हालत ऐसी की कहीं कहीं एक -दो फीट भी चौड़ी सड़क नहीं दिखती- एक से दो फीट तक गहरा गड्डा, आये दिन बाइक सवार होते हैं हादसे के शिकार- दो प्रखंडों को जोड़ने वाला दुमका जिला का है यह एक महत्वपूर्ण सड़क – अब तक इस पथ की बदहाली दूर करने के लिए नहीं हुआ ईमानदार प्रयास————————————–प्रतिनिधि, हंसडीहाहंसडीहा से रामगढ़ तक जाने वाली सड़क वर्षों से बदहाल की स्थिति में है़ इस सड़क पर जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे बन जाने से रामगढ़ मोड़ होकर जाने वाली बस लगभग दो वर्षों से ओडतारा मोड़ होकर जाती है़ जिससे सिलठा, खुटहन, ओराटिकर, परमा सहित दर्जनों गांवों के लोगों सड़क की सुविधा से वंचित है़ सड़क की जर्जरता के कारण इस सड़क पर बसों की आवाजाही भी कम हो गयी़ इसके पूर्व हंसडीहा से रामगढ़ के लिए छह बसें चलती थी़ अभी बसों की संख्या काफी कम हो गयी है़ वहीं बस वालों का कहना है कि सड़क की बदतर हालत के कारण बसों को चलना काफी परेशानियां बनी हुई है़ सड़क किनारे बसे गांव के लोगों का कहना है कि छह वर्ष पूर्व इस सड़क की मरम्मत का कार्य किया गया था़ जो कुछ ही महीनों में सड़क पर गड्ढे बनने शुरू हो गये. हंसडीहा से रामगढ़ की दूरी मात्र 22 किलोमीटर बस को तय करने में डेढ़ घंटे से भी अधिक समय लगता है़ सड़क की इस समस्या से क्षेत्र के लोग काफी नाराज हैं.————————-हंसडीहा रोड 1/2