डाकघर में स्पीड पोस्ट व पार्सल की सुविधा नहीं
हंसडीहा. हंसडीहा के अलावा आसपास के लोगों को स्पीड पोस्ट एवं बीमा पार्सल की सुविधा हंसडीहा डाकघर से नहीं मिलने से परेशानी हो रही है. इस क्षेत्र के लोग नोनीहाट 15 किमी़, सरैयाहाट आठ किमी़, पोड़ैयाहाट 12 किमी जाकर स्पीड पोस्ट एवं बीमा पार्सल का कार्य कराते हैं़ इतना ही नहीं यहां पर पत्रों की […]
हंसडीहा. हंसडीहा के अलावा आसपास के लोगों को स्पीड पोस्ट एवं बीमा पार्सल की सुविधा हंसडीहा डाकघर से नहीं मिलने से परेशानी हो रही है. इस क्षेत्र के लोग नोनीहाट 15 किमी़, सरैयाहाट आठ किमी़, पोड़ैयाहाट 12 किमी जाकर स्पीड पोस्ट एवं बीमा पार्सल का कार्य कराते हैं़ इतना ही नहीं यहां पर पत्रों की डिलीवरी भी समयानुसार नहीं होने से प्रवेश पत्रों को लेकर परीक्षाथियों को काफी परेशानियों हो रही है.