स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण
ऋण वापसी पर भी ध्यान देने की जरुरत पर दिया बलप्रतिनिधि,दुमकाआयो आयदरी ट्रस्ट ने सोमवार को जोहार परियोजना के तहत स्वयं सहायता समूह व समुदाय आधारित संगठनों के सदस्यों को एक दिवसीय प्रशिक्षण आत्मा सभागार में दिया. प्रशिक्षण का उद्घाटन नाबार्ड के डीडीएम नवीनचंद्र झा ने किया. उन्होंने कहा कि समूह के सदस्यों के पास […]
ऋण वापसी पर भी ध्यान देने की जरुरत पर दिया बलप्रतिनिधि,दुमकाआयो आयदरी ट्रस्ट ने सोमवार को जोहार परियोजना के तहत स्वयं सहायता समूह व समुदाय आधारित संगठनों के सदस्यों को एक दिवसीय प्रशिक्षण आत्मा सभागार में दिया. प्रशिक्षण का उद्घाटन नाबार्ड के डीडीएम नवीनचंद्र झा ने किया. उन्होंने कहा कि समूह के सदस्यों के पास ऋण लेने के पूर्व सटीक योजना होनी चाहिए, ताकि इस ऋण से वे ढंग का व्यवसाय कर सके. संबंधित व्यवसाय में प्रशिक्षित नहीं हैं तो पहले प्रशिक्षण अवश्य लें. साथ ही साथ ऋण वापसी के लिए भी योजना बनाये जाने पर उन्होंने जोर दिया. मौके पर जगनारायण जगत ने सर्वप्रथम समुदाय की महिलाओं को एकजुट होने को कहा. उन्होंने बताया कि किस प्रकार ग्राम सभा गांव की सभी समस्याओं का निराकरण वे स्वयं कर सकते हंै. ग्राम सभा के सशक्त नहीं होने के कारण सरकार की योजनाओं का लाभ सही व्यक्ति के पास नहीं पहुंच पाता है. उन्होंने सरकारी ढांचे की जानकारी विस्तार से दी. इस प्रशिक्षण में सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं मनरेगा समेकित बाल विकास परियोजना, इंदिरा आवास योजना, पेंशन योजनाओं, अन्नपूर्णा योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. इसके साथ-साथ भोजन का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, कानून के बारे में बताया गया. मौके पर सचिव मुन्नी हेंब्रम, समन्वयक जयप्रकाश शर्मा, अविनाश राय, गोडवेल टुडू, प्रशिक्षणार्थी चुडकी सोरेन आदि उपस्थित थे…………………..फोटो17 डीएमके आत्मादीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ करते अतिथि गण