प्रतिनिधि, दुमकाउपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी के निर्देश पर प्लस टू नेशनल स्कूल के सभागार में सोमवार को मतदान व मतदाता प्रक्रिया के तहत छात्रों के बीच एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया है. इसकी अध्यक्षता प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू व विशिष्ठ अतिथि जिला शिक्षा उपाधीक्षक मिलन कुमार घोष उपस्थित थे. जिला शिक्षा अधीक्षक श्री टुडू ने कहा कि छात्र ही देश का भविष्य है. इसलिए सबों को कठिन परिश्रम कर अपने भविष्य को बनाना चाहिए. श्री टुडू ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का पर्व है. आप अपने घरों में प्रत्येक व्यक्ति को मतदान के लिए प्रेरित करें. जिला शिक्षा उपाधीक्षक मिलन कुमार घोष ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश मतदाताओं तक पहुंचाया जायेगा कि मतदान अनिवार्य है. प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान द्वारा चुनी गयी सरकार ही शासन चलाती है. इसलिए मतदान का महत्व सर्वधिक है. कार्यक्रम में मंच का संचालन संयोजक अनंतलाल खिरहर व धन्यवाद ज्ञापन भोला प्रसाद भगत ने की. मौके पर जयप्रकाश झा, डुमराज साहा, चंद्रशेखर चौधरी, संजीत कुमार चौधरी, नागेंद्र प्रसाद साह, अशोक कुमार, राजीव कुमार, जयप्रकाश चौधरी आदि उपस्थित थे.
चुनाव// मतदान लोकतंत्र का पर्व
प्रतिनिधि, दुमकाउपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी के निर्देश पर प्लस टू नेशनल स्कूल के सभागार में सोमवार को मतदान व मतदाता प्रक्रिया के तहत छात्रों के बीच एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया है. इसकी अध्यक्षता प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू व विशिष्ठ अतिथि जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement