ओके…नहीं खुलता आत्मा का तकनीकी केंद्र

प्रतिनिधि, रानीश्वरप्रखंड परिसर स्थित आत्मा परियोजना द्वारा स्थापित प्रखंड तकनीकी केंद्र लंबे समय से बंद है. ऐसे में किसानों को कृषि से संबंधित तकनीकी ज्ञान नहीं मिल रहा. साथ ही प्रखंड के 189 राजस्व गांवों के लिए चयनित 90 किसान मित्र भी परेशान है. प्रखंड तकनीकी केंद्र में पदस्थापित बीटीएम केंद्र नियमित नहीं खोलते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 9:03 PM

प्रतिनिधि, रानीश्वरप्रखंड परिसर स्थित आत्मा परियोजना द्वारा स्थापित प्रखंड तकनीकी केंद्र लंबे समय से बंद है. ऐसे में किसानों को कृषि से संबंधित तकनीकी ज्ञान नहीं मिल रहा. साथ ही प्रखंड के 189 राजस्व गांवों के लिए चयनित 90 किसान मित्र भी परेशान है. प्रखंड तकनीकी केंद्र में पदस्थापित बीटीएम केंद्र नियमित नहीं खोलते हैं. उन्हें क्षेत्र के किसानों को उन्नत कृषि के लिए आत्मा व कृषि विभाग की ओर से मिलने वाली सुविधाएं तथा प्रशिक्षण व तकनीकी जानकारी देना है. विभिन्न गांवों में किसान पाठशाला खोलकर भी किसानों को लाभ पहुंचाना है. लेकिन बीटीएम के मनमानी के कारण सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जानेवाला लाभ किसानों को नहीं मिल पाता. इस संबंध में किसान मित्रों के प्रखंड अध्यक्ष विश्वजीत सरकार ने बताया कि बीटीएम की मनमानी के कारण किसान सरकारी लाभ व जानकारी से वंचित है. प्रभारी प्रखंड कृ षि पदाधिकारी विश्वनाथ सिंह ने बताया कि बीटीएम कहां रहते हैं या क्या करते हैं इसकी जानकारी वह नहीं देते हैं.———————— फोटो-18 डीएमके/रानीश्वरआत्मा भवन के सामने उगे झाडी

Next Article

Exit mobile version