ज्ञान मंजरी स्कूल ने फाइनल में बनायी जगह
दुमका. जिला किक्रेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत मंगलवार को पहला सेमीफाइनल मैच ज्ञान मंजरी स्कूल व सिदो कान्हू उच्च विद्यालय के बीच खेला गया. जिसमें सिदो कान्हू उच्च विद्यालय पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 103 रन बना कर ऑल आउट हो गई. इस टीम की ओर से बिट्टू ने 13, […]
दुमका. जिला किक्रेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत मंगलवार को पहला सेमीफाइनल मैच ज्ञान मंजरी स्कूल व सिदो कान्हू उच्च विद्यालय के बीच खेला गया. जिसमें सिदो कान्हू उच्च विद्यालय पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 103 रन बना कर ऑल आउट हो गई. इस टीम की ओर से बिट्टू ने 13, विशाल ने 11 रन और निक्कू ने 10 रनों का सहयोग दिया. ज्ञान मंजरी की ओर से गेंदबाज कुणाल व नीरज ने 2-2 विकेट तथा अमित ने एक विकेट हासिल की.वहीं जवाबी पारी में ज्ञान मंजरी स्कूल की टीम 20 ओवर में 105 रन बनाकर 1 विकेट से जीत हासिल की. मैन ऑफ दी मैच कुणाल कुमार रहे. कल बुधवार को दूसरा सेमीफाइनल +2 नेशनल हाई स्कूल एवं बाल भारती के बीच खेला जायेगा.