आचार संहिता उल्लघंन मामले में मुकदमा दर्ज
जामा. आचार संहिता उल्लघंन मामले में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विवेक कुमार सुमन ने झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष कालेश्वर सोरेन पर जामा थाना में कांड अंकित कराया है. मामला नाचनागडि़या, फुटानी चौक स्थित भुंडा सोरेन की प्रतिमा के नीचे एवं बगल में झामुमो का चुनाव चिह्न व पेड़ पर झंडा लगाने से जुड़ा हुआ […]
जामा. आचार संहिता उल्लघंन मामले में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विवेक कुमार सुमन ने झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष कालेश्वर सोरेन पर जामा थाना में कांड अंकित कराया है. मामला नाचनागडि़या, फुटानी चौक स्थित भुंडा सोरेन की प्रतिमा के नीचे एवं बगल में झामुमो का चुनाव चिह्न व पेड़ पर झंडा लगाने से जुड़ा हुआ है. फुटानी चौक चिकनियां पथ पर स्थित है. जामा थाना में कांड संख्या 94/14 के तहत मुकदमा दायर किया गया है………………………………………….मतदाता जागरूक ता हेतु प्रेरकों की बैठकजामा. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार साक्षर भारत कार्यक्रम तहत साक्षरता प्रेरकों की बैठक 21 नवबंर को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हेतु विकास भवन जामा में आयोजित हुई. जिसमें बीडीओ सह अध्यक्ष विवेक कुमार सुमन, अंचलाधिकारी शैलेश कुमार सिंह, बीइओ बंदना कुमारी सिंह व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.