ओके :::::: शिकायत के बावजूद पुलिया की मरम्मती नहीं
प्रतिनिधि, सरैयाहाटसरैयाहाट चौक से बासुकिनाथ बाईपास रोड स्थित पथरा गांव के निकट पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है. प्रतिदिन छोटे-बडे़ वाहनों से दुर्घटना हो रही है. यह पुलिया बीते कई वषार्ें से क्षतिग्रस्त ही पड़ा है. जबकि इस मार्ग कई मोटरसाइकिल चालक व राहगीर पुलिया में गिर कर […]
प्रतिनिधि, सरैयाहाटसरैयाहाट चौक से बासुकिनाथ बाईपास रोड स्थित पथरा गांव के निकट पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है. प्रतिदिन छोटे-बडे़ वाहनों से दुर्घटना हो रही है. यह पुलिया बीते कई वषार्ें से क्षतिग्रस्त ही पड़ा है. जबकि इस मार्ग कई मोटरसाइकिल चालक व राहगीर पुलिया में गिर कर घायल हो चुके हैं. ग्रामीण सुभाष यादव, त्रिपुरारी यादव, मनोज यादव, अवधेश यादव, राधा मंडल, अयुप अंसारी, कमलाकांत मंडल ने बताया कि कई बार इस पुलिया के निर्माण के लिए स्थानीय पदाधिकारी को लिखित व मौखिक जानकारी दी गयी है. पदाधिकारी भी इस मार्ग से बराबर आते-जाते है, पर इस ओर कोई पहल नहीं किया जा रहा है.–फोटो—