नेशनल स्कूल और ज्ञान मंजरी पहुंची फाइनल में
दुमका. जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमी फाइनल में बुधवार को प्लस टू नेशनल हाई स्कूल ने बाल भारती उच्च विद्यालय को 26 रनों से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली. फाइनल मुकाबले में प्लस टू नेशनल हाई स्कूल का मुकाबला ज्ञान मंजरी उच्च विद्यालय से होगा. सेमीफाइनल […]
दुमका. जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमी फाइनल में बुधवार को प्लस टू नेशनल हाई स्कूल ने बाल भारती उच्च विद्यालय को 26 रनों से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली. फाइनल मुकाबले में प्लस टू नेशनल हाई स्कूल का मुकाबला ज्ञान मंजरी उच्च विद्यालय से होगा. सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीत कर नेशनल हाई स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दीनानाथ राय की 59 रनों की आतिशी बल्लेबाजी और मिठु यादव के 25 रनों के शानदार सहयोग 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 133 रनों का लक्ष्य रखा. बाल भारती की ओर से विशाल ने तीन तथा राजा व सुमित ने एक-एक विकेट हासिल की. जवाबी पारी खेलने उतरे बाल भारती के बल्लेबाजों में से अभिषेक ने 22 एवं सन्नी ने 30 रन बनाये, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके. अंपायर की भूमिका रोहित एवं जोंटी ने तथा स्कोरर की भूमिका गोविंदा तिवारी ने निभायी.