कैंपस//लीड// एसकेएमयू का कारनामा/ बीसीए पार्ट-2 के छात्रों को 50 में दिये 71 अंक

प्रतिनिधि, दुमका एसपी कॉलेज के बीसीए पार्ट-2 के छात्रों पर इस बार विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग कुछ ज्यादा ही मेहरबान रहा है. छात्रों को बीसीए पार्ट-2 के ऑनर्स के थ्योरी पेपर में 50 प्राप्तांक में 55 से लेकर 71 अंक तक दे दिया गया. ऐसा एक दो-छात्रों के साथ नहीं बल्कि कक्षा के लगभग आधे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 10:03 PM

प्रतिनिधि, दुमका एसपी कॉलेज के बीसीए पार्ट-2 के छात्रों पर इस बार विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग कुछ ज्यादा ही मेहरबान रहा है. छात्रों को बीसीए पार्ट-2 के ऑनर्स के थ्योरी पेपर में 50 प्राप्तांक में 55 से लेकर 71 अंक तक दे दिया गया. ऐसा एक दो-छात्रों के साथ नहीं बल्कि कक्षा के लगभग आधे छात्रों के परीक्षा परिणाम में ऐसी गड़बड़ी हुई है. परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी को लेकर बुधवार को छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में हंगामा किया. इस बाबत जब छात्रों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे इस मामले में परीक्षा नियंत्रक से नहीं बल्कि कुलपति से मिल कर अपनी बात रखेंगे. बाद में कक्षा के दो छात्रों ने कुलपति से इस विषय में मुलाकात भी की. छात्र स्वरूप मंडल, आनंद कुमार, विनय कुमार, ऋषि चौधरी, गोविंद घोष, सुनीता कुमारी, ज्योति कुमारी, संतोषिनी कुमारी, सुदीप मंडल, विजय मंडल, मो नौशाद, अनुजा कुमारी ने बताया कि विभाग की लापरवाही की वजह से उनके परीक्षा परिणाम में गलती हुई है. जिससे उन्हें एडमिशन लेने में परेशानी का सामना करना पडे़गा. वहीं कुछ छात्रों ने बताया कि क्रॉस लिस्ट में जारी रिजल्ट में सभी छात्रों को उत्तीर्ण बताया गया था. मगर बाद में अंक पत्र निर्गत करने पर आधे से ज्यादा छात्रों को फेल कर दिया गया. मामले को लेकर छात्र नाराज हैं……………………………….फोटो19 डीएमके 1अंकपत्र मंे गड़बड़ी की शिकायत करने छात्र पहुंचे विवि

Next Article

Exit mobile version