जहरीला खाना खाने से दो सगे भाइयों की मौत
– मां-बाप की हो चुकी है पहले ही मौत- बड़ी बहन ने खोला राज, पड़ोसी से हुआ था तीन दिन पहले झगड़ा- आरोपी गिरफ्तारप्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाढाका गांव के मांझीटोला में जहरीला खाना खाने से दो सहोदर भाइयों की मौत हो गयी़ पुलिस ने गणेश हांसदा (7) व अविनाश हांसदा(6) के शव को उनके घर से कब्जे […]
– मां-बाप की हो चुकी है पहले ही मौत- बड़ी बहन ने खोला राज, पड़ोसी से हुआ था तीन दिन पहले झगड़ा- आरोपी गिरफ्तारप्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाढाका गांव के मांझीटोला में जहरीला खाना खाने से दो सहोदर भाइयों की मौत हो गयी़ पुलिस ने गणेश हांसदा (7) व अविनाश हांसदा(6) के शव को उनके घर से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल दुमका भेज दिया़ मृतक भाइयों की बड़ी बहन जयंती हांसदा(19) ने पुलिस को बताया कि मां-बाप के गुजरने के बाद वह अपने पिता के घर मांझीटोला में अपनी बहन व तीन छोटे भइयों के साथ रहती थी. पड़ोस में रहनेवाली मुखी मुर्मू से तीन दिन पूर्व खाने पीने का सामान को लेकर झगड़ा हुआ था़ मुखी मुर्मू ने उस वक्त अंजाम भुगतने की धमकी दी थी़ खाने में मिलाया गया था जहर ! 18 नवंबर को अन्य दिनों की भांति खाना बनाकर वह धान काटने खेत चली गयी थी. इसी बीच मुखी मुर्मू को घर में रखे खाना में कुछ मिलाते उसके सबसे बड़े भाई दिनेश हांसदा (10) ने देखा था, पर वह कुछ समझ नहीं पाया. रात को जयंती ने तीनों भाइयों को खाना दिया. गंध के कारण दिनेश ने खाना नहीं खाया. दोनों भाई खाना खाकर कुछ देर बाद उल्टी करने लगे. अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी़ थाना में मुखी मुर्मू के विरुद्घ दफा 302 व 328 के तहत मामला दर्ज किया गया है़ आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.