बीडीओ ने किया नक्सल प्रभावित बूथों का निरीक्षण

रामगढ़. रामगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी राज किशोर प्रसाद ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के क्रम में अति संवेदनशील मतदान केंद्रांे का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सिकठा बी, ढोलपाथर, पौडेपानी, मिलनपहाड़ी, बटियाखोड़ा, डाड़ो, झाढर, पातोबांध, लखनपुर आदि गांव में पोलिंग पार्टी के ठहरने हेतु शौचालय, पेयजल, बिजली का जायजा लिया गया. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 9:03 PM

रामगढ़. रामगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी राज किशोर प्रसाद ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के क्रम में अति संवेदनशील मतदान केंद्रांे का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सिकठा बी, ढोलपाथर, पौडेपानी, मिलनपहाड़ी, बटियाखोड़ा, डाड़ो, झाढर, पातोबांध, लखनपुर आदि गांव में पोलिंग पार्टी के ठहरने हेतु शौचालय, पेयजल, बिजली का जायजा लिया गया. मौके पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मिलन मित्र एवं अन्य पारा मिलिट्री फोर्स उपस्थित थे……………………………………भाजपा युवा मोरचा की बैठक रामगढ़. प्रखंड के मवेशीहाट परिसर में भाजपा युवा मोरचा की बैठक आयोजित की गई. जिसमें आगामी 24 नवंबर को दुमका में भाजपा युवा मोरचा की सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की गई. मौके पर देवनारायण मंडल, एमएस रावत, जयकांत मंडल, मनोज पांडेय मौजूद थे…………………………………विकास से कोसों दूर मारीडीह पहाडि़या समाजरामगढ़. जिला प्रशासन पहाडि़या व आदिवासी के विकास का लाख ढोल पीट ले लेकिन रामगढ़ प्रखंड के नक्सल क्षेत्र भतुडि़या पंचायत के मारीडीह गांव में विकास की कोई किरण नहीं पहुंची. गांव में ना तो बिजली व ना तो पेजयल और न ही सड़क की व्यवस्था है. गांव में एक भी चापानल नहीं है. पहाडि़या तथा आदिवासियों का 30 घर आज भी झरना का गंदा पानी पीने के लिए विवश हैं. ग्रामीण एमएल किस्कू, छोटू सोरेन, सोनालाल किस्कू, शंकर गृही ने राजनीतिक उदासीनता का भी आरोप लगाया है………………………………………….फोटो20 डीएमके : रामगढ़

Next Article

Exit mobile version