आम लोगों को दी गई इवीएमकी जानकारी

दुमका. मतदाता जागरूकता अभियान तहत सदर प्रखंड में गुरुवार को बीडीओ दयानंद कारजी की अध्यक्षता में आम जनता को इवीएम मशीन की पूरी जानकारी दी गई. अभियान में जनसेवक सह कृषि पदाधिकारी रामजीवन तुरी ने लोगों को इवीएम में अंकित बटन एवं मतदान करने की सारी विधि से अवगत क राया. मौके पर परवीन पीटरसन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 9:03 PM

दुमका. मतदाता जागरूकता अभियान तहत सदर प्रखंड में गुरुवार को बीडीओ दयानंद कारजी की अध्यक्षता में आम जनता को इवीएम मशीन की पूरी जानकारी दी गई. अभियान में जनसेवक सह कृषि पदाधिकारी रामजीवन तुरी ने लोगों को इवीएम में अंकित बटन एवं मतदान करने की सारी विधि से अवगत क राया. मौके पर परवीन पीटरसन सहित अन्य लोग उपस्थित थे……………………….फ ोटो20 डीएमके 2मतदान की जानकारी देते जनसेवक रामजीवन तुरी व अन्य

Next Article

Exit mobile version