कैम्पस//वरीयता एवं वेतन निर्धारण समिति की हुई बैठक
प्रतिनिधि, दुमकासिदो कान्हू मुर्मू विवि में गुरुवार को कुलपति प्रो डॉ कमर अहसन की अध्यक्षता में अनुमोदन वरीयता एवं वेतन निर्धारण समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें शिक्षकेतर कर्मचारियों के पंचम व छठे वेतनमान निर्धारण को लेकर चर्चा की गयी. तीन अलग-अलग कैटेगरी में कर्मियों को सूचीबद्ध कर अनुमोदित किया गया. साथ ही साथ […]
प्रतिनिधि, दुमकासिदो कान्हू मुर्मू विवि में गुरुवार को कुलपति प्रो डॉ कमर अहसन की अध्यक्षता में अनुमोदन वरीयता एवं वेतन निर्धारण समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें शिक्षकेतर कर्मचारियों के पंचम व छठे वेतनमान निर्धारण को लेकर चर्चा की गयी. तीन अलग-अलग कैटेगरी में कर्मियों को सूचीबद्ध कर अनुमोदित किया गया. साथ ही साथ गोड्डा कॉलेज गोड्डा के पुनर्पदनामित प्रयोग प्रदर्शक उमाशंकर दास के प्रवर कोटी में प्रोन्नति होने पर वेतन निर्धारण को अनुमोदित करने के विषय पर भी विचार किया गया. बैठक में प्रति कु लपति डॉ रामयतन प्रसाद, डॉ नवीन कुमार सिंंह, कुलसचिव डॉ पीके घोष, डॉ काशीनाथ झा, अरुण कुमार झा, डॉ एसपी यादव, डॉ रघुनंदन राम, राजकुमार झा, डॉ सीताराम सिंंह एवं डॉ गगन ठाकुर आदि उपस्थित थे……………………………………फोटो20 डीएमके : युनिर्वसिटीबैठक में एजेंडा रखते कुलसचिव डॉ पीके घोष.