सुपर ओवर में ज्ञान मंजरी ने जीता मैच
प्रतिनिधि, दुमकाजिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को प्लस टू नेशनल हाई स्कूल व ज्ञान मंजरी स्कूल के बीच हुआ. जिसमें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्लस टू नेशनल हाई स्कूल के बल्लेबाजों ने 18.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 73 रन बनाया. जबावी पारी खेलते […]
प्रतिनिधि, दुमकाजिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को प्लस टू नेशनल हाई स्कूल व ज्ञान मंजरी स्कूल के बीच हुआ. जिसमें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्लस टू नेशनल हाई स्कूल के बल्लेबाजों ने 18.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 73 रन बनाया. जबावी पारी खेलते हुए ज्ञान मंजरी की टीम के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 7 विकेट की समाप्ति पर 79 रन बना कर विजयी रही. मौके पर राजीव रंजन पाठक, ललित पाठक, अजय कुमार दुबे, अजय पाठक, सुबोजित साह, कुणाल दास आदि उपस्थित थे. ………………………नवान्न पर्व गुरूवार को जामा. किसानों का पर्व नवान्न गुरुवार को मनाया जायेगा. यह पर्व किसानों द्वारा बड़े पैमाने पर मनाया जाता है. जिसमें धान कटनी होती है. लोग नये अन्न का भोग लगाते हैं.