साइबर ठगी के पैसे आरोपी तक पहुंचाने वाला दुमका के 2 युवक गिरफ्तार, जाने क्रिमिनल्स का Modus Operandi

जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने दुमका के दो युवक को साइबर ठगी के पैसे साइबर क्रिमिनल्स तक पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी खुद के बैंक अकाउंट भाड़े पर देता था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2023 10:18 PM

Jharkhand Cyber Crime News: जामताड़ा साइबर थाना के पुलिस ने इन दिनों साइबर आरोपियों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है. हर दिन अलग-अलग तरह के साइबर ठगी का अंजाम देने वाले साइबर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं. इसी के तहत नारायणपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर से जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने नारायणपुर थाना के पुलिस के सहयोग से साइबर आरोपियों तक ठगी की गई राशि पहुंचाने वाला दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. दोनों युवक दुमका जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के श्रीअमड़ा गांव का निवासी है.

भाड़े पर देता था खुद का बैंक अकाउंट

गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल्स में असगर खान उर्फ छोटू खान तथा अफताफ खान शामिल है. इन दोनों ने साइबर आरोपियों को अपना निजी बैंक खाता भाड़े पर दे रखा है और उसकी एवज में कमीशन लेता था. बताया जा रहा है कि 10 से 35% कमीशन पर साइबर ठगी की राशि निकासी कर साइबर आराेपियों तक पहुंचाने का काम करता था. रुपये डिलीवरी करने के बाद दोनों युवकों की गिरफ्तारी हुई है. साइबर थाना की पुलिस को गिरफ्तार दोनों युवकों के खाते से 1,72,000 रुपये का ट्रांजैक्शन करने का जानकारी मिली है.

Also Read: झारखंड : दुमका में जमीन और आपसी विवाद में महिला सहित 13 लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, साइबर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर आरोपियों को रुपए पहुंचाने वाला युवक जामताड़ा में आया हुआ है. जसके बाद नारायणपुर थाना पुलिस के सहयोग से साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार पंजिकार ने दबिश दी और लक्ष्मीपुर गांव से रूपये डिलीवरी कर लौट रहे असगर खान एवं अफताब खान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों के पास से 2 मोबाइल फोन हॉट सिम कार्ड और एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है. साइबर पुलिस ने दोनों को जामताड़ा जेल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version