Jharkhand news: दुमका जिले के आसनसोल पंचायत स्थित डंगालपाड़ा गांव में तालाब में डूबने से दो मौसेरे भाइयों की मौत हो गयी. मृतकों में 7 वर्षीय अभिषेक वैद्य और 6 वर्षीय अंकित कुमार शामिल था. दो मौसेरे भाइयों की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
तालाब में डूबे दो बच्चे
जानकारी के अनुसार, शिकारीपाड़ा का 6 वर्षीय अंकित कुमार रविवार की पिता राजीव मंडल के साथ डंगालपाड़ा में रहने वाले मौसा ब्रह्मा वैद्य के घर आया था. दादा ने बच्चों के लिए अपने तालाब से मछली पकड़ी थी. सभी ने दिन में मछली भी खाई. शाम करीब तीन बजे दोनों बच्चे घर के समीप तालाब की ओर घूमने गये. दोनों अपने तालाब में नहाने के लिए उतरे थे. इस दौरान दोनों गहरे पानी में डूब गये.
चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित किया
दो बच्चों के तालाब में डूबने पर इसकी जानकारी एक बच्ची ने घर जाकर परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन तालाब पर पहुंचे और तालाब में छलांग लगाकर दोनों बच्चों को पानी के अंदर से बाहर निकाला. परिजन तत्काल दोनों बच्चों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने दोनों बच्चों के पोस्टमार्टम नहीं करने की लगायी गुहार
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में परिजन व स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थाना पुलिस बच्चों का पोस्टमार्टम कराने के अस्पताल पहुंची, लेकिन परिजन बच्चों का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते है. सभी लोग पोस्टमार्टम नहीं कराने के लिए पुलिस से गुहार लगा रहे थे. पर, पुलिस ने इसे प्रक्रिया बताते हुए दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम कराया.
Posted By: Samir Ranjan.