Loading election data...

Human Trafficking के शिकार होने से बची दुमका की दो बच्चियां, पुलिस ने चाइल्ड लाइन को किया सुपुर्द

मानव तस्करों के चंगुल से बची दुमका की दो बच्चियां. हावड़ा-जमालपुर कवि गुरु एक्सप्रेस ट्रेन से पुलिस ने दो बच्चियों को रेस्क्यू किया. पूछताछ पर दोनों बच्चियों ने पूरी कहानी बतायी. पुलिस ने रेस्क्यू दोनों बच्चियों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2022 7:06 AM

Jharkhand Crime News: हावड़ा-जमालपुर कवि गुरु एक्सप्रेस (Howrah-Jamalpur Kavi Guru Express) से दुमका के हरणाकुंडी मुहल्ले की दो बच्चियां रेस्क्यू की गयी है. इन दोनों को तस्करी के लिए ले जाये जाने की तैयारी थी. पर, ऐन वक्त पर ट्रेन के अंतिम बोगी में बिठायी गयी इन बच्चियों पर संंदेह होने पर स्कॉट पार्टी ने पूछताछ की, तो खुलासा हुआ कि दोनों बच्चियों को बहला-फुसला कर ले जाया जा रहा है. दोनों बच्चियों को सुरक्षित हंसडीहा स्टेशन के सुपुर्द कर दिया गया. हंसडीहा थाने की पुलिस ने दोनों बच्चियों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया.

क्या है मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, दुमका के हरणाकुंडी की दोनों बच्चियों को सोमवार को खेलने के दौरान अज्ञात तीन युवक मिले, जिन्होंने मेला दिखाने ले जाने की बात कही. इसके बाद झांसे में आकर दोनों बच्ची उन युवकों के साथ चल दी. इसके बाद दुमका रेलवे स्टेशन पर लाकर एक जगह दोनों को बिठा दिया. शाम होने के पहले कविगुरु एक्सप्रेस से मेला जाने की बात कहकर अंतिम डब्बे में बैठाकर तीनों युवक अलग-अलग जगहों पर बैठ गये. इस दौरान ट्रेन में चल रहे स्कॉट पार्टी की नजर इन बच्चियों पर पड़ी, तो पूछताछ किया. सुरक्षा कर्मियों को मानव तस्करी का मामला प्रतीत हुआ. इसके बाद दोनों बच्चियों को सुरक्षित हंसडीहा स्टेशन के सुपुर्द कर दिया गया.

Also Read: झारखंड पुलिस ने गिनायी उपलब्धि, DGP नीरज सिन्हा बोले- 3 साल में 51 नक्सली मारे गये, 1500 से अधिक गिरफ्तार

पुलिस ने चाइल्ड लाइन को सौंपा

मामले की जानकारी हंसडीहा थाना प्रभारी सुगना मुंडा को मिली तो उन्होंने साथ त्वरित कार्यवाई कर अवर निरीक्षक उत्तम कुमार पासवान के माध्यम से रेलवे स्टेशन हंसडीहा से बच्चियों को थाना लाया गया. एक बच्ची की उम्र करीब आठ वर्ष और दूसरे की लगभग चार वर्ष है. बताया कि उनके पिता मजदूर है. वहीं, दोनों रिश्ते में ममेरी-फुफेरी बहन है. एक के माता-पिता का देहांत हो गया है. दोनों बचियों को मंगलवार को चाइल्ड लाइन के सनातन मुर्मू को विधिवत रूप से थाना द्वारा सौंपा गया.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version