बीजेपी के नेताओं ने किया गांवों का दौरा
मसलिया . भारतीय जनता पार्टी के देहरादून विधायक ओमप्रकाश राउत ने बुधवार को दुमका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मसलिया प्रखंड के बेलगंजिया, रानीघाघर, तस्रिया, बेलियाडीह, तुरूक तोपा आदि गांवों का दौराकर जनसंपर्क अभियान चलाया. विधायक श्री राउत ने मतदाताओं से इस बार के चुनाव में दुमका विधानसभा प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी को अवसर देने का […]
मसलिया . भारतीय जनता पार्टी के देहरादून विधायक ओमप्रकाश राउत ने बुधवार को दुमका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मसलिया प्रखंड के बेलगंजिया, रानीघाघर, तस्रिया, बेलियाडीह, तुरूक तोपा आदि गांवों का दौराकर जनसंपर्क अभियान चलाया. विधायक श्री राउत ने मतदाताओं से इस बार के चुनाव में दुमका विधानसभा प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी को अवसर देने का आह्वान किया. मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री आर पी सिंह, भाजपा महिला मोरचा प्रखंड अध्यक्ष जोबारानी पाल, पूर्णिमा देवी, फूंकी रानी आदि थे.