टॉप बाक्स//दुमका-रामपुरहाट रेल सेवा अप्रैल-मई तक चालू होने के आसार
रामपुरहाट से शिकारीपाड़ा तक पहली बार पहुंची मालगाड़ीमार्च तक सीआरएस होने की उम्मीदरामपुरहाट से अभी पिनरगडि़या तक ही है ट्रेन का परिचालनप्रतिनिधि, शिकारीपाड़ारामपुरहाट से शिकारीपाड़ा तक ट्रेन का परिचालन पांच-छह महीने में चालू होने के आसार हैं. अभी रामपुरहाट-दुमका परियोजना में फिलवक्त रामपुरहाट से पिनरगडि़या तक तथा दुमका से शिकारीपाड़ा तक ट्रेन का परिचालन हो […]
रामपुरहाट से शिकारीपाड़ा तक पहली बार पहुंची मालगाड़ीमार्च तक सीआरएस होने की उम्मीदरामपुरहाट से अभी पिनरगडि़या तक ही है ट्रेन का परिचालनप्रतिनिधि, शिकारीपाड़ारामपुरहाट से शिकारीपाड़ा तक ट्रेन का परिचालन पांच-छह महीने में चालू होने के आसार हैं. अभी रामपुरहाट-दुमका परियोजना में फिलवक्त रामपुरहाट से पिनरगडि़या तक तथा दुमका से शिकारीपाड़ा तक ट्रेन का परिचालन हो रहा है. पिनरगडि़या-शिकारीपाड़ा के बीच के थोड़े से हिस्से में ही काम बचा हुआ है. मार्च महीने तक पिनरगडि़या-शिकारीपाड़ा के बीच सीआरएस होने की उम्मीद है. सीआरएस हो गया, तो अप्रैल-मई में ट्रेन का परिचालन दुमका-रामुपरहाट के बीच होने लगेगा.52 वैगन के साथ पहुंची मालगाड़ीस्टोन चिप्स लेकर बुधवार को 12:50 बजे 52 बोगी व 2 इंजन के साथ एक मालगाड़ी पहुंची. शिकारीपाड़ा में लगभग आधा किमी तक लाइन बिछी नहंीं होने के कारण मालगाड़ी स्टेशन से 2 किमी पहले कुम्हारपाड़ा के पास रुक गई़ पिनरगडि़या से चिप्स लोड लेकर उक्त मालगाड़ी को चालक जे राम, उप चालक राजकुमार तथा गार्ड एपी सिंह पहुंचे थे. आधा घंटा रुकने के बाद दूसरे इंजन के चालक मो असगर व उप चालक परिमल दास इसे वापस ले गये. मौके पर एइ एनएस मुखोपाध्याय, पीडब्ल्यूआई अनिल कुमार, एसके निराला तथा आइओडब्ल्यू के मंडल उपस्थित थे. सहायक अभियंता जे एन लकड़ा ने बताया कि पिनरगडि़या से शिकारीपाड़ा तक सीआरएस मार्च 2015 में होगी तथा अप्रैल-मई तक दुमका से रामपुरहाट तक यात्री रेल परिचालन शुरू होगा़ ………………………………………..फोटो शिकारीपाड़ा 1/2/3/4……………………………………..