सहिया व मरीजों ने सीएचसी में किया हंगामा
रानीश्वर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीश्वर में बुधवार को सहिया बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए पहुंची महिलाओं व अभिभावकों ने जम कर हंगामा किया. सीएचसी के कर्मियों की पहल पर मामला शांत हुआ. बुधवार को सीएचसी रानीश्वर में बंध्याकरण ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया था. पर शिविर में दुमका से डॉक्टर नहीं पहुंचने पर मरीजों व सहियाओं […]
रानीश्वर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीश्वर में बुधवार को सहिया बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए पहुंची महिलाओं व अभिभावकों ने जम कर हंगामा किया. सीएचसी के कर्मियों की पहल पर मामला शांत हुआ. बुधवार को सीएचसी रानीश्वर में बंध्याकरण ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया था. पर शिविर में दुमका से डॉक्टर नहीं पहुंचने पर मरीजों व सहियाओं ने हंगामा मचाया. ऑपरेशन के लिए काफी दूर-दूर से महिलाएं पहुंची थी. डॉक्टर नहीं पहुंचने पर सभी निराश होकर वापस घर लौटे. सीएचसी के कर्मियों ने बताया कि दुमका से डॉक्टर लाने के लिए रानीश्वर से गाड़ी भेजी गयी पर वहीं से डॉक्टर रानीश्वर नहीं पहुंचे मवि कुमिरदहा व रानीग्राम बना आदर्श मतदान केंद्र रामगढ़. शिकारीपाड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रानीश्वर प्रखंड के मध्य विद्यालय कुमिरदहा. जिसका मतदान केंद्र संख्या 197 व मध्य विद्यालय रानीग्राम मतदान केंद्र संख्या 188 है को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल कुमार ने दी……………………………………………जगह-जगह झंडे लगायेरामगढ़. विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आते ही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर विभिन्न राजनैतिक दलों का झंडा लगने लगा है. कार्यक र्ता पार्टी झंडा लगा कर अपने पार्टी के शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में जुट गये हैं…………………………………..