कोई जुलूस के साथ, तो कोई सादगी से करने निकलेगा नोमिनेशन
दुमका : झारखंड मुक्ति मोरचा से दुमका के प्रत्याशी सह सीएम हेमंत सोरेन, जामा प्रत्याशी सीता सोरेन व जरमुंडी प्रत्याशी हरिनारायण राय तथा भारतीय जनता पार्टी की दुमका प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी, जरमुंडी से अभयकांत प्रसाद एवं जामा के सुरेश मुर्मू गुरुवार 27 नवंबर गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. राजद से जरमुंडी प्रत्याशी वरुण […]
दुमका : झारखंड मुक्ति मोरचा से दुमका के प्रत्याशी सह सीएम हेमंत सोरेन, जामा प्रत्याशी सीता सोरेन व जरमुंडी प्रत्याशी हरिनारायण राय तथा भारतीय जनता पार्टी की दुमका प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी, जरमुंडी से अभयकांत प्रसाद एवं जामा के सुरेश मुर्मू गुरुवार 27 नवंबर गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
राजद से जरमुंडी प्रत्याशी वरुण कुमार व झारखंड विकास मोरचा के भी चारो विधानसभा के प्रत्याशी क्रमश: शिकारीपाड़ा के परितोष सोरेन, दुमका के बबलू मुर्मू, जामा के सुखलाल सोरेन एवं जरमुंडी के देवेंद्र कुंवर भी कल ही नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. भाजपा कार्यकर्ता ए टीम ग्राउंड में उपस्थित होगें और वहां से जुलूस के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने रवाना होंगे. इस दौरान राष्ट्रीय नेता सह प्रभारी भूपेंद्र सिंह यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष डा रविंद्र राय उपस्थित रहेंगे.
प्रत्याशी सहित केवल 5 ही पहुंच सकेंगे आरओ के कक्ष में
विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कल जुलूस और रैली भी निकलेगी. भीड़ को रोके जाने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग तैयार कर दिया गया है. निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष तक प्रत्याशी के अलावा केवल चार ही व्यक्ति को जाने की अनुमति होगी.