30 को नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर

दुमका. सिया-शिव सेवा समिति के तत्वावधान में 30 नवबंर को सदर अस्पताल के समक्ष पार्वती डेंटल क्लिनिक में नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. समिति की सचिव वर्षा कुमारी ने बताया कि क्यूरी अब्दुर्ररज्जाक अंसारी कैं सर इंस्टीट्यूट रांची व मां पार्वती डेंटल क्लिनिक के सहयोग से आयोजित शिविर में वरिष्ठ मेडिकल आंकोलाजिस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 10:03 PM

दुमका. सिया-शिव सेवा समिति के तत्वावधान में 30 नवबंर को सदर अस्पताल के समक्ष पार्वती डेंटल क्लिनिक में नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. समिति की सचिव वर्षा कुमारी ने बताया कि क्यूरी अब्दुर्ररज्जाक अंसारी कैं सर इंस्टीट्यूट रांची व मां पार्वती डेंटल क्लिनिक के सहयोग से आयोजित शिविर में वरिष्ठ मेडिकल आंकोलाजिस्ट डॉ मंटु कुमार व डॉ राजेश रोशन मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version