स्वीप पर्यवेक्षकों ने किया केंद्रों का निरीक्षण
सरैयाहाट. सरैयाहाट प्रखंड में गुरुवार को स्वीप पर्यवेक्षक, दुमका व व्यय पर्यवेक्षक गोड्डा द्घारा विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया. जिसमें बाबूडीह, बनहेती, पगवारा, बनियारा हंसडीहा सहित दर्जनों बूथों पर पहुंच कर बीएलओ से सारी जानकारी ली. …………………………………पंचायत भवन सोलर प्लेट की चोरीसरैयाहाट. सरैया पंचायत भवन से बीती रात सोलर प्लेट की चोरी हो […]
सरैयाहाट. सरैयाहाट प्रखंड में गुरुवार को स्वीप पर्यवेक्षक, दुमका व व्यय पर्यवेक्षक गोड्डा द्घारा विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया. जिसमें बाबूडीह, बनहेती, पगवारा, बनियारा हंसडीहा सहित दर्जनों बूथों पर पहुंच कर बीएलओ से सारी जानकारी ली. …………………………………पंचायत भवन सोलर प्लेट की चोरीसरैयाहाट. सरैया पंचायत भवन से बीती रात सोलर प्लेट की चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में पंचायत मुखिया भुटकी देवी ने थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर लिखित आवेदन दिया है. मुखिया श्रीमती देवी ने बताया कि उक्त भवन के ऊपरी मंजिल में लगे 4 प्लेट चुरा लिया गया है. जबकि भवन के पास आयेदिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है.