दुमका : जिले के जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी और पूर्व मंत्री हरि नारायण राय करीब दो करोड़ 10 लाख रुपये से अधिक की अचल-अचल संपत्ति के मालिक हैं. श्री राय द्वारा गुरुवार को निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल नामांकन पत्र के अनुसार श्री राय के पास नकद 3,52,600 और उनकी पत्नी के पास नकद 56,400 रुपये सहित विभिन्न बैंकों मंे जमा व वाहन सहित कुल 64,64,302.97 रुपये और पत्नी के पास 75,31,718.61 रुपये मूल्य की चल संपत्ति है. जबकि स्वयं श्री राय के पास अचल संपत्ति के रूप में महज 4़ 50 लाख और उनकी पत्नी के पास लगभग 66,50,121 रुपये मूल्य की संपत्ति है. वहीं श्री राय के विरुद्घ निगरानी सहित विभिन्न न्यायालयों में चार मामले लंबित हैं. वहीं श्री राय ने वर्ष 2014-2015 आयकर विभाग के पास 11,01,352 रुपये और उनकी पत्नी ने 2,33,344 रुपये का रिटर्न दाखिल किया है.
2.10 करोड़ के मालिक है पूर्व मंत्री हरि नारायण राय
दुमका : जिले के जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी और पूर्व मंत्री हरि नारायण राय करीब दो करोड़ 10 लाख रुपये से अधिक की अचल-अचल संपत्ति के मालिक हैं. श्री राय द्वारा गुरुवार को निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल नामांकन पत्र के अनुसार श्री राय के पास नकद 3,52,600 और उनकी पत्नी के पास […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है