टेम्पो पर सवार होकर नोमिनेशन करने पहुंचे थे बादल
दुमका . मतदाताओं को प्रभावित-आकर्षित करने के लिए प्रत्याशी एवं उनके कार्यकर्ता तरह-तरह के अंदाज और तरीके अपना रहे हैं. कोई आदिवासी वेशभूषा में पहुंच रहा है, तो कोई जनसैलाब लेकर. कोई बैंड बाजे के साथ, तो कोई नामांकन के लिए राशि जुटाने के लिए भिक्षाटन. इन सब के बीच शुक्रवार को एक अलग अंदाज […]
दुमका . मतदाताओं को प्रभावित-आकर्षित करने के लिए प्रत्याशी एवं उनके कार्यकर्ता तरह-तरह के अंदाज और तरीके अपना रहे हैं. कोई आदिवासी वेशभूषा में पहुंच रहा है, तो कोई जनसैलाब लेकर. कोई बैंड बाजे के साथ, तो कोई नामांकन के लिए राशि जुटाने के लिए भिक्षाटन. इन सब के बीच शुक्रवार को एक अलग अंदाज में एक प्रत्याशी नजर आया. पैरों में हवाई चप्पल, बदन पर हरे रंग का साधारण सा कुरता और पायजामा. उसपर से सवारी कोई आलीशान कार नहीं बल्कि साधारण सी टैम्पो. कुछ इसी तरह से जरमुंडी से कांग्रेस के प्रत्याशी बादल शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने दुमका पहुंचे थे. उनके साथ कांग्रेस के चुनाव समिति के संयोजक महेश कुमार चंद्रवंशी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह, युवा कांग्रेस नेता संजीत कुमार सिंह एवं अन्य कांग्रेसी नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे. बादल दूसरी बार जरमुंडी विधान सभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं.