बसंत सोरेन ने किया गांवों का दौरा
मसलिया. दुमका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मसलिया प्रखंड के भोक्ताडीह, बड़ाचापुडि़या, रानीघाघर, बड़ाचांदना, आस्ताजोड़ा व गुमरो आदि गांवों का झारखंड छात्र मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष वसंत सोरेन ने दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. मतदाताओं से मुख्यमंत्री और विधायक के रूप में क्षेत्र के विकास के लिए किये गये कार्यों से अवगत कराते हुए सहयोग की […]
मसलिया. दुमका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मसलिया प्रखंड के भोक्ताडीह, बड़ाचापुडि़या, रानीघाघर, बड़ाचांदना, आस्ताजोड़ा व गुमरो आदि गांवों का झारखंड छात्र मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष वसंत सोरेन ने दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. मतदाताओं से मुख्यमंत्री और विधायक के रूप में क्षेत्र के विकास के लिए किये गये कार्यों से अवगत कराते हुए सहयोग की अपील की. श्री सोरेन के साथ पार्टी के सचिव शिव कुमार बास्की, उपाध्यक्ष निशितवरण गोलदार, प्रखंड अध्यक्ष सीताराम मिस्त्री, सचिव वासु टुडू, वीरेन किस्कू, सुरेश बास्की, दिलीप हेंब्रम, सोनीकपुर मुर्मू,रामधन टुडू आदि शामिल थे.