जनता झामुमो को सिखायेगी सबक : महेश राम
प्रतिनिधि, दुमकाकांगे्रस कमेटी की एक बैठक रविवार को हरिपुर पंचायत में भरत मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. जिसमें पार्टी प्रत्याशी सागेन मुर्मू व जिला कांग्रेस महासचिव महेश राम चंद्रवंशी उपस्थित थे. श्री चंद्रवंशी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क हा कि चुनाव से पहले झामुमो प्रत्याशी हेमंत सोरेन ने अपने मंत्रियों के साथ बैठक […]
प्रतिनिधि, दुमकाकांगे्रस कमेटी की एक बैठक रविवार को हरिपुर पंचायत में भरत मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. जिसमें पार्टी प्रत्याशी सागेन मुर्मू व जिला कांग्रेस महासचिव महेश राम चंद्रवंशी उपस्थित थे. श्री चंद्रवंशी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क हा कि चुनाव से पहले झामुमो प्रत्याशी हेमंत सोरेन ने अपने मंत्रियों के साथ बैठक कर मई माह में सीएनटी-एसपीटी एक्ट में बदलाव करने संबंधी निर्णय ले रहे थे. लेकिन जब चुनाव का समय आया है निर्णय में बदलाव आ गया. कहा कि जनता विधानसभा चुनाव में अपने वोट की शक्ति से झामुमो को सबक सिखायेगी. मौके पर जय प्रकाश शर्मा, दुमका विस प्रत्याशी सागेन मुर्मू, तोबियस मुर्मू, बबलू हेंब्रम, बाले मरांडी, विलियम टुडू, पार्वती मिंज आदि उपस्थित थे.