ओके :::: कैंसर जांच शिविर में 11 चिह्नित
प्रतिनिधि,दुमकासिया शिव सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को पार्वती डेंटल क्लिनिक में नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया. रांची के क्यूरी टबर्दू रज्जाक अंसारी कैंसर इंस्टीट्यूट के सहयोग से वरिष्ठ आर्कोलॉजिस्ट डा मंटू कुमार व डा राजेश रोशन ने 46 मरीजों की जांच की. इसमें से 11 मरीजों में कैंसर के लक्षण […]
प्रतिनिधि,दुमकासिया शिव सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को पार्वती डेंटल क्लिनिक में नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया. रांची के क्यूरी टबर्दू रज्जाक अंसारी कैंसर इंस्टीट्यूट के सहयोग से वरिष्ठ आर्कोलॉजिस्ट डा मंटू कुमार व डा राजेश रोशन ने 46 मरीजों की जांच की. इसमें से 11 मरीजों में कैंसर के लक्षण पाये गये. इसके लिए वहां इलाज के लिए आये सभी लोगों को बीमारी के कारण व इसके निदान की जानकारी दी गई. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष स्वामी अरण्यानंद भिक्षु, सचिव वर्षा कुमारी, अवनिश कुमार, धनंजय झा, विश्वनाथ प्रसाद सिंह, देवानंद कुमार, अखिलेश कुमार, पंकज कुमार आदि थे…………..फोटो30 डीएमके 1शिविर में मरीजों की जांच करते डॉक्टर