ओके :: श्रीअमड़ा से ट्रक गायब
दुमका कोर्ट . मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीअमड़ा स्थित लाइन होटल के पास खड़ा ट्रक शनिवार की रात में गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. ट्रक मालिक लखीकुंडी निवासी अशोक कुमार जायसवाल ने ट्रक गायब होने की सूचना मुफस्सिल थाना में दी है. उन्होंने बताया कि ट्रक में चालक और खलासी नहीं […]
दुमका कोर्ट . मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीअमड़ा स्थित लाइन होटल के पास खड़ा ट्रक शनिवार की रात में गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. ट्रक मालिक लखीकुंडी निवासी अशोक कुमार जायसवाल ने ट्रक गायब होने की सूचना मुफस्सिल थाना में दी है. उन्होंने बताया कि ट्रक में चालक और खलासी नहीं था. लाइन होटल के पास खड़ा था ओर चालक घर गया थ. ट्रक गायब होने की सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है.