दो दलों के टकराव से राजनीति गरम

दुमका : जामा में जेवीएम और जेएमएम के बीच तनाव कम होता नहीं दिख रहा है. लकड़जोरिया गांव में दोनों दलों में टकराहट को देखते हुए प्रशासन ने वहां धारा 144 लगा दिया है लिहाजा जेवीएम को अपना कार्यक्रम टालना पड़ा है. वहीं जेएमएम को खिलकिनारी मौजा में कार्यक्रम करना पड़ा है. मामले में जेवीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

दुमका : जामा में जेवीएम और जेएमएम के बीच तनाव कम होता नहीं दिख रहा है. लकड़जोरिया गांव में दोनों दलों में टकराहट को देखते हुए प्रशासन ने वहां धारा 144 लगा दिया है लिहाजा जेवीएम को अपना कार्यक्रम टालना पड़ा है. वहीं जेएमएम को खिलकिनारी मौजा में कार्यक्रम करना पड़ा है.

मामले में जेवीएम के केंद्रीय महासचिव प्रदीप यादव ने कहा कि उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की है. वहां आयोजित होनेवाले कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणोंका किसी तरह का विरोध नहीं था. वहां कार्यकर्ताओं द्वारा किये जाने वाले कार्यक्र म को राजनीति के चश्मे से देखा गया और प्रशासन ने झामुमो नेता हेमंत सोरेन के प्रभाव में आकर धारा 144 लगाने का काम किया.

उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आपत्तिजनक है. श्री यादव ने आरोप लगाया कि जामा के थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी झामुमो के एजेंट के रुप में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जेवीएम के पांच कार्यकर्ताओं को बंद कमरे में बिठाकर रखा गया है तथा उन्हें प्रताड़ित कर मुकदमें में फंसा देने की धमकी दी जा रही है.

श्री यादव ने कहा है कि 3 जुलाई को वे मामले में डीसी-एसपी से मिलेंगे तथा वहां के थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी को हटाने की मांग करेंगे. श्री यादव ने कहा कि पार्टी 11 जुलाई को वृहत स्तर पर कार्यक्रम करेगी, जिसमें केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित पार्टी के तमाम विधायक भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version