नलिन, शिवधन, राजा सहित दुमका जिले में 10 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

दुमका : दुमका जिले में सोमवार को दस प्रत्याशियों ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपनी नामजदगी का परचा दाखिल किया. 07 शिकारीपाड़ा (एसटी) विधान सभा क्षेत्र के लिए झारखण्ड मुक्ति मोरचा से नलिन सोरेन, काँग्रेस के उम्मीदवार राजा मरांडी, मार्क्सवादी समन्वय समिति से मुन्नी हांसदा तथा लोकजन शक्ति पार्टी से शिवधन मुर्मू ने निर्वाची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 11:02 PM

दुमका : दुमका जिले में सोमवार को दस प्रत्याशियों ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपनी नामजदगी का परचा दाखिल किया. 07 शिकारीपाड़ा (एसटी) विधान सभा क्षेत्र के लिए झारखण्ड मुक्ति मोरचा से नलिन सोरेन, काँग्रेस के उम्मीदवार राजा मरांडी, मार्क्सवादी समन्वय समिति से मुन्नी हांसदा तथा लोकजन शक्ति पार्टी से शिवधन मुर्मू ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्त्ता उदय प्रताप के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया.

वहीं 10-दुमका (एसटी) विधान सभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस से सागेन मुर्मू व निर्दलीय उम्मीदवार बाबूधन मुर्मू ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार के समक्ष नामांकन दाखिल किया. 11-जामा (एसटी) विधान सभा क्षेत्र के लिए निर्दलीय उम्मीदवार पार्वती हेंब्रम एवं बोनेल किस्कू ने निर्वाची पदाधिकारी सह एनइपी के निदेशक रॉॅबिन टोप्पो के समक्ष नामांकन दाखिल किया.

जबकि 12-जरमुंडी विधान सभा क्षेत्र के लिए समाजवादी पार्टी से सुनील कुमार वर्मा एवं बहुजन समाज पार्टी से दामोदर सिंह ने निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर मनोज कुमार रंजन के समक्ष नामांकन दाखिल किया. शिकारीपाड़ा से झामुमो के उम्मीदवार नलिन सोरेन, मासस की मुन्नी हांसदा एवं कांग्रेस के राजा मरांडी समर्थकों के जुलूस के साथ नलामांकन करने पहुंचे. दुमका से कांग्रेस प्रत्याशी सागेन मुर्मू भी समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे.