झामुमो को ही है राज्य की जनता के दर्द का अहसास: नलिन
संवाददाता, दुमका झामुमो के शिकारीपाड़़ा विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी नलिन सोरेन ने कहा है कि झामुमो को राज्य की जनता का दर्द का अहसास है और यहां की जनता के हक व अधिकारों के लिए पार्टी लंबे समय से संघर्ष करती रही है. खिजुरिया में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि […]
संवाददाता, दुमका झामुमो के शिकारीपाड़़ा विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी नलिन सोरेन ने कहा है कि झामुमो को राज्य की जनता का दर्द का अहसास है और यहां की जनता के हक व अधिकारों के लिए पार्टी लंबे समय से संघर्ष करती रही है. खिजुरिया में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिकारीपाड़़ा का हर मतदाता अपने आप में एमएलए है और उनकी जीत यहां की जनता की जीत होगी. श्री सोरेन ने कार्यकर्ताओं को कमर कसने की अपील करते हुए कहा कि राज्य में इस बार झामुमो के नेतृत्व में बहुमत की सरकार बनानी है और विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देना है. श्री सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने महज 14 महीनों के कार्यकाल में राज्य में विकास कायार्ें को गति दी. केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा इस बार पैसों की ताकत पर चुनाव लड़ रही है लेकिन झामुमो की ताकत उनके पार्टी के सुप्रीमो शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 14 माह के कार्यकाल में किये गये विकास कार्य है. मंच संचालन पार्टी के जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने किया. मौके पर पार्टी कार्यकर्ता मो अब्दुल सलाम, अशोक मुर्मू, नकुल साह, चुंडा हेंब्रम, मो नईमुद्दीन समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.——————–फोटो-जेएमएम-सभा