चुनाव//11 ने खरीदे नामांकन पत्र
दुमका . नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के लिए मंगलवार को 11 प्रत्याशियों के लिए उनके चुनाव अभिकर्ताओं ने नामांकन पत्र खरीदा. जामा विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र खरीदने वालों में सुखलाल हांसदा एकमात्र प्रत्याशी रहे. जबकि शिकारीपाड़ा से पौलुस मुर्मू एवं स्टीफन बेसरा के लिए उनके चुनाव अभिकर्ता ने नामांकन पत्र खरीदा. वहीं […]
दुमका . नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के लिए मंगलवार को 11 प्रत्याशियों के लिए उनके चुनाव अभिकर्ताओं ने नामांकन पत्र खरीदा. जामा विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र खरीदने वालों में सुखलाल हांसदा एकमात्र प्रत्याशी रहे. जबकि शिकारीपाड़ा से पौलुस मुर्मू एवं स्टीफन बेसरा के लिए उनके चुनाव अभिकर्ता ने नामांकन पत्र खरीदा. वहीं दुमका से पीटर हेंब्रम, सनातन हांसदा, राजेश बेसरा, गार्जेन मुर्मू व निर्मल आनंद किस्कू ने तथा जरमुंडी से लखपति माल, सुशीला देवी एवं उमाकांत ने नामांकन पत्र खरीदा.