क्राइम// ट्रक चोरी का मामला दर्ज

प्रतिनिधि, दुमका कोर्टमुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीअमड़ा से ट्रक की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. लखीकुंडी निवासी अशोक कुमार जायसवाल ने ट्रक चोरी होने की घटना को लेकर मुफस्सिल थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. अशोक कुमार जायसवाल के अनुसार ट्रक जेएच 17डी 9240 पत्नी रेणु जायसवाल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 11:02 PM

प्रतिनिधि, दुमका कोर्टमुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीअमड़ा से ट्रक की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. लखीकुंडी निवासी अशोक कुमार जायसवाल ने ट्रक चोरी होने की घटना को लेकर मुफस्सिल थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. अशोक कुमार जायसवाल के अनुसार ट्रक जेएच 17डी 9240 पत्नी रेणु जायसवाल के नाम पर पंजीकृत है. 29 नवंबर की दोपहर श्रीअमड़ा में भारती होटल के सामने ड्राइवर ट्रक खड़ा कर चक्का लाने घर गया. वापस दूसरे दिन चक्का लेकर जब गया तो ट्रक गायब था. मुफस्सिल थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर चोरी किये गये ट्रक के अनुसंधान में जुटा है. ……………………मारपीट के दो अलग अलग मामले दर्जदुमका कोर्ट. मुफस्सिल थाना के बेदिया में मारपीट के अलग-अलग दो घटनाओं में प्राथमिकी दर्ज हुई है. बेदिया के जयेश मंडल ने घर से कोर्ट जाने के क्रम में बेदिया बजरंगबली मंदिर के पास मारपीट किये जाने को लेकर बंदिया के गिरधारी मंडल, कामदेव मंडल, मनोज मंडल व विषधर मंडल के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. वहीं दीवार तोड़ने एवं मारपीट करने की घटना को लेकर अमली देवी ने जनार्दन मंडल, अरुण मंडल एवं अधिवक्ता जयेश मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version