प्रतिनिधि, दुमका यंग इंडिया कमेटी द्वारा प्लस टू राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया. जिसमें गणित दौड़, धीमी गति साइकिल तथा कुरसी रेस आदि खेलों का आयोजन किया गया था. जिसमें सिदो-कान्हू उच्च विद्यालय, प्लस टू राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, प्लस टू नेशनल स्कूल, संत तेरेसा, सेकरेट हर्ट स्कूल, दि हेराल्ड, संत जोसेफ, वेसटर्न इंग्लिश स्कूल, ग्रीन माउंट, मारवाड़ी स्कू, एसएस विद्या विहार, एलएन एकेडमी, आइडियल कोचिंग सेंटर आदि के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. समापन के मौके पर इन खेलों के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष मो एजाज आलम, उपाध्यक्ष भीम कुमार, सचिव अभिषेक कुमार, प्रणव दास, मिट्ठू, अजीत कुमार, राखेहरि दास, निलोफर, रक्षंदा, दक्षा आदि ने अहम भूमिका निभायी.प्रतियोगिता में सफल रहे प्रतिभागीसामान्य ज्ञान: निखित राज चौहान, सुभोजित भंडारी, अभय राज, जैनेंद्र कुमार, गरिमा, अभिषेक राज व कोमल सिंहचित्रांकन: रौनक कुमार, सुभाष कुमार, राइमा राज, रोहन राज, जय प्रकाश महतो.स्लो साइकिल रेस: अविनाश टुडू, आकाश कुमार, अभिराम मिश्राम्यूजिकल चेयर: चंद्रमुखी, मुस्कान, मनीषा मरांडी व कविता भारती.मेहंदी:उपासना, राधा, अनन्या कश्यप, कुमारी श्रद्धा व निशु कुमारी.गणित दौड़: पल्लवी, स्वाती, अंकित, ऋतिक व शिवम जायसवाल.
चंद्रमुखी, उपासना ने मारी बाजी/ खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
प्रतिनिधि, दुमका यंग इंडिया कमेटी द्वारा प्लस टू राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया. जिसमें गणित दौड़, धीमी गति साइकिल तथा कुरसी रेस आदि खेलों का आयोजन किया गया था. जिसमें सिदो-कान्हू उच्च विद्यालय, प्लस टू राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, प्लस टू नेशनल स्कूल, संत तेरेसा, सेकरेट हर्ट स्कूल, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement